Monday, June 26, 2023

52वें कें०वि० सं० संभागीय खेल समापन समारोह 2023-24 केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून

 

52वें कें०वि० सं० संभागीय खेल समापन समारोह 2023-24 केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून

52वें केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेल समारोह 2023-24 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में चल रहे वॉलीबॉल अंडर 14 एवं 17 खेलों के अंतर्गत आज तीसरे  दिन कुल 17 मुकाबले हुए जिसमे में अंडर 14 में  केंद्रीय विद्यालय धारचूला  ने केंद्रीय विद्यालय हाथीबडकला क्रमाक २ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं उपविजेता रही और तृतीय स्थान पर  केंद्रीय विद्यालय बागेश्वर ने प्राप्त किया | अंडर 17 केंद्रीय विद्यालय न्यू टिहरी नगर ने  धारचूला को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान धारचूला को मिला एवं तृतीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय रूड़की रही |  समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री तेजपाल सिंह नेगी (सेवानिर्वित आर्मी कैप्टेन, एवेरेस्ट विजेता) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राहुल एस० एनेवेकर (वरिष्ठ अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी) ने बच्चों को मेडल प्रदान किए | मुख्य अतिथि श्री तेजपाल सिंह नेगी ने अपने अपने अभिभाषण में जीते हुए बच्चों को बधाई देते हुए और आगे बडने के मंत्र दिए एवं हारे हुए बच्चों को हार से नई सीख एवं हमेशा महेनत करते रहने को कहा | श्री राहुल एस० एनेवेकर ने बच्चों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए एवं कैसे बच्चे खेलों में अच्छा कर सकते हैं के बारे में बच्चों को जानकारी दी | निर्णायक की  भूमिका में श्री नरेंद्र चौहान (राष्ट्रीय निर्णायक), श्री संजय बहुगुणा, श्री नितिन वालिया, श्री पी० एस० नेगी (राज्य निर्णायक) एवं उनके साथियों द्वारा सभी मैचों के सफलतापूर्वक कराया गया | इस मौके पर प्राचार्य श्री सुनील दत्त, उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता, श्रीमती शिल्पिका सिंह मुख्य अध्यापिका, श्री आर० एस० खत्री,  श्री राजेश त्रिपाठी, श्री जी० एस० चौहान, श्री के के० काला एवं अन्य शिक्षकों और  अनुरक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया | 










Friday, June 23, 2023

52वें केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेल समारोह 2023-24 का शुभारंभ

 52वें केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेल समारोह 2023-24 का शुभारंभ

52वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल देहरादून समारोह 2023-24 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में आज वॉलीबॉल अंडर 14 एवं 17 खेलों का शुभारंभ हुआ | बारिश ने कार्यक्रम को बाधित किया फिर भी विद्यालय के अंदर ही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति श्री रणधीर कुमार सिन्हा, (IOFS,  मुख्य प्रबंधक आयुध निर्माणी) सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा किया गया | उन्होंने बच्चों को संबोधन में कहा कि खेल आज कल के जीवन में बहुत अधिक जरूरी है आज कई खिलड़ियों ने भारत का नाम खेलों में फैलाया है, उन्होंने जीवन में संघर्ष का महत्व भी बच्चों को बतया तथा समस्त विद्यालय परिवार को इस कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु बधाई  भी दी|  इस अवसर श्री ललित कुमार, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबल खिलाड़ी भी मौजूद रहे | उन्होंने अपने अभिभाषण में बच्चों को जीत की भावना से  खेलने को कहा |

  इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसने सबका मन मोह लिया | इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग (जिसमे से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र भी शामिल है)  में अंडर 17 में 09 और अंडर 14 में 08 टीमें प्रतिभाग कर रही है |  विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील दत्त द्वारा अपने संबोधन में मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए  कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है तथा इस तरह की गतिविधियां बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देती है | इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य श्री सुनील दत्त, उप प्राचार्य श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता, श्रीमती शिल्पिका,  श्री के के काला, श्री आर एस खत्री, श्री यासीन, श्री सुनील रावत एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे | प्रतियोगिता का आयोजन  22 जून से 24 जून 2023   तक होगा तथा जिसमें चयनित विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय की ओर से  आयोजित राष्ट्रीय  खेल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा | आज के खेले गए पहले मुकाबले में अंडर 17 में केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी ने केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी को २-० से हराया एवं अंडर 14 में केन्द्रीय विद्यालय बी०एच०ई०एल० हरिद्वार ने केन्द्रीय विद्यालय एच० बी० के० क्रमाँक २ को २-० से हराया |




Sunday, May 7, 2023

Menstrual Hygiene Drive at KVOFD by Million Daughters Foundation

On 6th May, 2023, Million Daughters Foundation organised an education drive on menstrual health management at KVOFD where the female students were informed on  topics like menstruation, menstrual health and menstrual hygiene. 


In many parts of our country, menstruation is still considered a taboo. It is not openly talked about and certainly not seen as a human rights issue. At Million Daughters Foundation, we aim to change the fabric of the society in such a manner that menstruation is no longer viewed with negative connotations and is considered a women’s health issue. At KVOFD, with the permission of the principal, Mr. Sunil Dutt, and the help of the staff members like Ms. Zainab Khan, Mrs. Shilpika Singh and Ms. Manvi Tamta, the Foundation was able to conduct an awareness drive. 


This drive was spearheaded by a long time volunteer of the Foundation, Zainab Khan, who works in the school as a special educator, and was managed by our team member Anees Fatima. The drive was conducted in two phases where the first involved the female students of class VII and class VIII. The second drive involved the female students of class V and class VI. 


As most of the girls had reached puberty and started menstruating, the first drive focussed on various aspects of menstruation. Our team debunked the myths associated with menstruation and gave the students a list of what to do and what not to do while menstruating. The girls were also made aware of the exercises that they can do and food that they can, should and should not consume while menstruating. During the drive, the girls were also informed about the different ways to maintain menstrual hygiene. The drive ended with an open floor where the students were encouraged to ask questions and share their views. Many students cleared their doubts by asking questions and some discussed their problems vis-à-vis menstruation. 


The second drive, owing to the age of the recipients, was more focussed on making the young girls familiar with the process of menstruation as almost all of them have yet to start menstruating. The session was about preparing these girls for what’s to come in the future and make them understand that menstruation is a biological process, can be managed well and is not something to be afraid of. 


Less than 13% of Indian women and girls who menstruate have access to period products which are often deemed as unnecessary. In the absence of safe period products, many have to resort of unsafe options like coconut husks, rags and cloth, leading to health issues in many. As the cost of living rises in the country, many families are not able to afford the period products. Several young girls drop out of school when they reach puberty as they don’t have the means to manage their periods. To address this, the Foundation has provided KVOFD with sanitary napkins that are to be availed by those girls whose family cannot afford it. It is our firm belief that girls can take our country and society forward when they are not bound by societal norms or discrimination. The Million Daughters Foundation attempts to fight against period poverty to provide young girls of the country a chance to complete their education, giving their dreams and aspirations new wings.











Saturday, April 22, 2023

Earth Day

 



  •  🌈
    Everyday is Earth Day. Nurture the Nature.🌄

WIKIPEDIA ON EARTH DAY

MORE INFORMATION ON EARTH DAY 

      👉click here

                       How much do you know about your earth? Test your knowledge
        
 Earth day Quizzes  👉click here


                     Books by epic on Earth Day 👉click to read

Wednesday, April 12, 2023

पुस्तकोपहार २०२३ - केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर, देहरादून

 

पुस्तकोपहार  २०२३ - केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर, देहरादून

केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर, देहरादून में पुस्तकोपहार कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने छोटे भाई-बहनों को उपहार स्वरुप भेंट की गई | इस कार्यक्रम का मकसद बच्चे किस तरह पर्यावरण को बचा सकते है और उनके क्या कर्त्तव्य हैं इस पर्यावरण की ओर बताना है| केन्द्रीय विद्यालय प्रति वर्ष नये सत्र की शुरुआत में पुस्तक उपहार उत्सव मनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय पुस्तकालय में जमा करते हैं और अगर अगली कक्षा की पुस्तक उपलब्ध हो तो पुस्तकें प्राप्त करते हैं। केन्द्रीय विद्यालय की पुस्तकोंपहार योजना निशुल्क है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है, क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं। एक पेड़ से 16.67 कागज के रीम बनते हैं और एक रीम में 500 sheets होते हैं, तो एक पेड़ से 16.67×500=8335 sheets कागज बनता |  

इस कार्यक्रम में श्री सुनील दत्त (प्राचार्य), श्रीमती मंजू गुसाईं (उप-प्राचार्या), श्रीमती शिल्पिका(मुख्य अध्यपिका) श्री सुनील रावत, श्रीमती एस० पी० सिंह एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे| 



 

Friday, March 3, 2023

पुस्तकोपहार : पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पहल /Book Donation (Save Environment Initiative)

  



पुस्तकोपहार : पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पहल


प्यारे बच्चों जैसा कि आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय प्रति वर्ष नये सत्र की शुरुआत में पुस्तक उपहार उत्सव मनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय पुस्तकालय में जमा करते हैं और अगर अगली कक्षा की पुस्तक उपलब्ध हो तो पुस्तकें प्राप्त करते हैं। केन्द्रीय विद्यालय की पुस्तकोंपहार योजना निशुल्क है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है, क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं। एक पेड़ से 16.67 कागज के रीम बनते हैं और एक रीम में 500 sheets होते हैं, तो एक पेड़ से 16.67×500=8335 sheets कागज बनता हैं।यदि आप सब इस पुस्तक उपहार योजना/उत्सव में पुरानी कक्षा की पुस्तकों को दान करके और अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करके भाग लेते हैं, तो जाने-अनजाने में कितने पेड़ों को कटने से बचा सकते हैं। ज़रा सोचिए। 
विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या जानकारी में जो भी साथी होजिसे आपकी पुस्तकों की आवश्यकता होउसे अपनी पुस्तके उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर  उपहार स्वरूप दें सकते हैं 
प्यारे बच्चों केंद्रीय विद्यालय के इस पुस्तक उपहार उत्सव में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा ले औऱ सैंकड़ों पेड़ों को कटने से बचायें। आप अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें 28*मार्च*2023 तक विद्यालय पुस्तकालय में या अपने कक्षा अध्यापक को भी जमा करवा सकते हैं।     
 
धन्यवाद

प्रिय विद्यार्थियोंदिये गए लिंक पर जाकर पुस्तकोपहार से संबंधित जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं।

Monday, February 13, 2023

Sarojini Naidu Birth Anniversary

Sarojini Naidu Birth Anniversary 

    13th February is celebrated as the birth anniversary of the Nightingale of India i.e. Sarojini Naidu. She was born on  13 February 1879 in Hyderabad to scientist and philosopher Aghornath Chattopadhyaya and Barada Sundari Devi. She was the first Indian woman President of the Indian National Congress and also the first woman governor of an Indian state that is Governor of United Province which is now known as Uttar Pradesh.

Born: 13 February, 1879
Place of Birth: Hyderabad
Father: Aghore Nath Chattopadhyay
Mother: Barada Sundari Devi
Spouse: Padipati Govindarajulu Naidu
Children: 4 namely Jayasurya, Padmaja, Randheer and Leilamani
Studied at: University of Madras, London King's College, Cambridge
Associations and Movements: Indian National Congress, Indian National Movement and Indian Independence Movement
Political ideology: Right-winged, Non-Violence
Publications: The Golden Threshold (1905), The Bird of Time (1912), Mohammad Jinnah: An Ambassador of Unity (1916), The Broken Wing (1917), The Feather of the Dawn (1961), The Indian Fantasy, Ecstasy, The Queen’s Rival, The Royal Tombs of Golconda, The Snake Charmer etc.
Death: 2 March, 1949
Memorial or Institutions: Sarojini Naidu Medical College, Sarojini Naidu College for Women, Sarojini Naidu School of Arts and Communication, University of Hyderabad, India

Saturday, January 28, 2023

Lala Lajpat Rai “Punjab Kesari”


Birth Anniversary of Lala Lajpat Rai “Punjab Kesari” 

Lala Lajpat Rai (लाला लाजपत राय) (28 January 1865 - 17 November 1928) was an Indian author, freedom fighter, and politician. He played a vital role in the Indian Independence Movement. He was popularly known as Punjab Kesari. 




मेजर ध्यानचंद

cyber and security awarness