52वें कें०वि० सं० संभागीय खेल समापन समारोह 2023-24 केंद्रीय
विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून
52वें केंद्रीय
विद्यालय संगठन संभागीय खेल समारोह 2023-24 के अंतर्गत केंद्रीय
विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में चल रहे वॉलीबॉल
अंडर 14 एवं 17 खेलों के अंतर्गत आज तीसरे दिन कुल 17 मुकाबले हुए
जिसमे में अंडर 14 में
केंद्रीय विद्यालय धारचूला ने
केंद्रीय विद्यालय हाथीबडकला क्रमाक २ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं
उपविजेता रही और तृतीय स्थान पर केंद्रीय
विद्यालय बागेश्वर ने प्राप्त किया | अंडर 17 केंद्रीय विद्यालय न्यू टिहरी नगर
ने धारचूला को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त
किया, दूसरे स्थान धारचूला को मिला एवं तृतीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय रूड़की
रही | समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री
तेजपाल सिंह नेगी (सेवानिर्वित आर्मी कैप्टेन, एवेरेस्ट विजेता) एवं विशिष्ट अतिथि
के रूप में श्री राहुल एस० एनेवेकर (वरिष्ठ अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी) ने
बच्चों को मेडल प्रदान किए | मुख्य अतिथि श्री तेजपाल सिंह नेगी ने अपने अपने अभिभाषण
में जीते हुए बच्चों को बधाई देते हुए और आगे बडने के मंत्र दिए एवं हारे हुए
बच्चों को हार से नई सीख एवं हमेशा महेनत करते रहने को कहा | श्री
राहुल एस० एनेवेकर ने बच्चों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए एवं कैसे बच्चे
खेलों में अच्छा कर सकते हैं के बारे में बच्चों को जानकारी दी | निर्णायक की भूमिका में श्री नरेंद्र चौहान (राष्ट्रीय
निर्णायक), श्री संजय बहुगुणा, श्री नितिन वालिया, श्री पी० एस० नेगी (राज्य
निर्णायक) एवं उनके साथियों द्वारा सभी मैचों के सफलतापूर्वक कराया गया | इस मौके
पर प्राचार्य श्री सुनील दत्त, उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता, श्रीमती शिल्पिका सिंह मुख्य अध्यापिका, श्री आर० एस० खत्री, श्री राजेश त्रिपाठी, श्री जी० एस० चौहान, श्री
के के० काला एवं अन्य शिक्षकों और
अनुरक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया |
No comments:
Post a Comment