Saturday, January 29, 2022

केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून

केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून 

केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में आज नए प्राचार्य श्री सुनील दत्त जी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनका भव्य स्वागत कियाप्राचार्य द्वारा प्राथिमिक कक्षा पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया 




Wednesday, January 26, 2022

73 वा गणतंत्र दिवस

 
73 वा गणतंत्र दिवस

केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में 73वा गणतंत्र दिवस बहुत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया| प्रातः 9:00 बजे श्रीमती मंजू गुसाई गुप्ता प्राचार्य (प्रभारी) एवं श्रीमती शिल्पिका सिंह (प्रधानाध्यापिका) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया| समस्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया | विद्यार्थियों  और अभिभावकों ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया विद्यार्थियों ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत और मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी| श्रीमती सुनीता धनपुरी (संगीत शिक्षिका) के निर्देशन में श्रीमती सीमा रानी वर्मा, श्रीमती उषा पुंडीर, श्रीमती कुसुम रावत  द्वारा एक समूह गान की मनमोहक प्रस्तुति दी  गई| श्रीमती कुमुद पचौरी जोशी (कार्यानुभव शिक्षिका) ने जीवन के विविध पक्षों पर एक व्यंग्यमय हास्य कविता का पाठ किया| स्नातकोत्तर (इतिहास) शिक्षक श्री महावीर सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के महत्त्व एवं विशेषताओं पर सरल एवं स्पष्ट शब्दों में प्रकाश डाला|  कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |








Indian Republic Day Quiz


on Indian Republic Day


नई दिल्लीः Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस (Republic Day) भारत का राष्ट्रीय पर्व है. इसे हर साल 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है. देश में गणतंत्र दिवस या रिपब्लिक डे के अवसर पर स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम होते हैं और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है. आइये आपको गणतंत्र दिवस से जुड़े सवालों के जवाब देते हैं. ताकि आप भी भारत के राष्ट्रीय पर्व के बारे में बेहतर तरीके से जान सकें.

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है?
साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने संविधान अपनाया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था. यानी 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद संविधान लागू हुआ था. इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था.

पहली बार गणतंत्र दिवस कब मनाया गया?
पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. तब से हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

26 जनवरी 2022 कौन सा गणतंत्र दिवस है?
26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर अलग यह होगा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस जयंती से शुरू होगा, जबकि पिछले साल तक यह 24 जनवरी से शुरू होता था. वहीं, इस बार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति नहीं जली होगी, क्योंकि इसका विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल )में कर दिया गया है.

26 जनवरी 1930 को क्या हुआ था?
26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था. इस दिन पहली बार भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था. 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया.

गणतंत्र दिवस पर झंडा कौन फहराता है?
भारत के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करते हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति भव्य परेड की सलामी लेते हैं. राज्यों में वहां के राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और राज्यों में मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करते हैं.

Tuesday, January 25, 2022

राष्ट्रीय बालिका दिवस

 राष्ट्रीय बालिका दिवस

दिनांक 24 जनवरी 2022 को केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया इस अवसर पर हमारी बेटियां हमारी शान”  शीर्षक पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया I  कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता उप-प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया I इसके पश्चात डॉ० गुमान सिंह के द्वारा उसको हमारी बेटी हमारी शान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा हमारे देश में बालिकाओं की स्थिति के बारे में बताया गया I उसके पश्चात श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता द्वारा सभी को संबोधित किया गया उन्होंने को इस दिन को मनाने की आवश्यकता के बारे में सभी को जानकारी दी गई I तत्पश्चात सुश्री संजू द्वारा बालिका दिवस पर एक पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण  किया गया I इसके पश्चात श्रीमती अर्चना कुमारी द्वारा बालिकाओं को संतुलित आहार एवं पोषण के बारे में जानकारी दी गई I कार्यक्रम को आगे बच्चों द्वारा नृत्य गायन प्रस्तुति दी गई तथा श्रीमती सीमा रानी वर्मा द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया I एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत एक वीडियो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया I उसके पश्चात सुश्री किरण भट्ट द्वारा सेफ्टी ऑफ गर्ल चाइल्ड के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की गई जिसके बाद श्रीमती मीना द्वारा एक कविता का कविता की प्रस्तुति की गई I श्रीमती चित्रा जोशी एवं श्रीमती मितलेश द्वारा भी सभी को इस दिन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई I  विद्यालय के पूर्व बालिकाओं द्वारा अपने अपने विचार ऑनलाइन माध्यम से दिए गए I  अंत में श्रीमती के पी जोशी  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया I

Ms Manju Gusain Gupta, Vice Principal Mam Speech




Monday, January 24, 2022

सुभाष चंद्र बोस जयन्ती

 सुभाष चंद्र बोस जयन्ती

दिनांक 24 जनवरी 2022 को केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून १२५ सुभाष चंद्र बोस जयन्ती को मनाया गया I कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता उप-प्राचार्या द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा सुभाष चंद्र बोस की जीवन के बारे में जीवन पर प्रकाश डाला गया I इसके पश्चात श्री महावीर चौहान द्वारा श्री सुभाष चंद्र बोस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई I  विद्यालय स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और सुभाष चंद्र जी के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करें बच्चों से किया गया I



कला और शिल्प प्रदर्शनी

 कला और शिल्प  प्रदर्शनी 

दिनांक 24 जनवरी 2022 को केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में एक भारत श्रेष्ट भारत के कार्यक्रम में कला और शिल्प प्रदर्शनी का अयोजन किया गया I कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता उप-प्राचार्या द्वारा गया प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार के  कला एवं शिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया I




National Girl Child Day (NGCD)

National Girl Child Day (NGCD)

    In India, the National Girl Child Day (NGCD) is observed annually on January 24. The day aims to focus on the inequalities faced by girls, to promote the education, health & nutrition of the girl child, and to spread awareness about the rights of a girl child. The day was observed for the first time in 2008 as an initiative by the Ministry of Women and Child Development and the Government of India.

Significance:

 

    The day was initiated to spread awareness among people about all the inequalities faced by girls in the country. The day promotes awareness about the rights of a girl child and increases awareness on the importance of girl education, health, and nutrition.


100 Days Reading Campaign - Week 4

100 Days Reading Campaign 

Week 4 

In this week students should read books for their sibling or ask your parents to read a book or story for you and send the photo of the same in my phone  number.

Read with friends, read for fun. Each student is asked to pick any short story that he has already read earlier and likes a lot.  He/ she is asked to read this story to another student from a junior class/ younger sibling. This can be done under supervision of teachers or parents.  The senior student who is the reader is asked to modulate his voice and read with expression to make the story interesting. 

मेजर ध्यानचंद

cyber and security awarness