Tuesday, January 25, 2022

राष्ट्रीय बालिका दिवस

 राष्ट्रीय बालिका दिवस

दिनांक 24 जनवरी 2022 को केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया इस अवसर पर हमारी बेटियां हमारी शान”  शीर्षक पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया I  कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता उप-प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया I इसके पश्चात डॉ० गुमान सिंह के द्वारा उसको हमारी बेटी हमारी शान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा हमारे देश में बालिकाओं की स्थिति के बारे में बताया गया I उसके पश्चात श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता द्वारा सभी को संबोधित किया गया उन्होंने को इस दिन को मनाने की आवश्यकता के बारे में सभी को जानकारी दी गई I तत्पश्चात सुश्री संजू द्वारा बालिका दिवस पर एक पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण  किया गया I इसके पश्चात श्रीमती अर्चना कुमारी द्वारा बालिकाओं को संतुलित आहार एवं पोषण के बारे में जानकारी दी गई I कार्यक्रम को आगे बच्चों द्वारा नृत्य गायन प्रस्तुति दी गई तथा श्रीमती सीमा रानी वर्मा द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया I एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत एक वीडियो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया I उसके पश्चात सुश्री किरण भट्ट द्वारा सेफ्टी ऑफ गर्ल चाइल्ड के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की गई जिसके बाद श्रीमती मीना द्वारा एक कविता का कविता की प्रस्तुति की गई I श्रीमती चित्रा जोशी एवं श्रीमती मितलेश द्वारा भी सभी को इस दिन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई I  विद्यालय के पूर्व बालिकाओं द्वारा अपने अपने विचार ऑनलाइन माध्यम से दिए गए I  अंत में श्रीमती के पी जोशी  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया I

Ms Manju Gusain Gupta, Vice Principal Mam Speech




No comments:

Post a Comment

मेजर ध्यानचंद

cyber and security awarness