Wednesday, January 26, 2022

73 वा गणतंत्र दिवस

 
73 वा गणतंत्र दिवस

केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में 73वा गणतंत्र दिवस बहुत हर्सोल्लास के साथ मनाया गया| प्रातः 9:00 बजे श्रीमती मंजू गुसाई गुप्ता प्राचार्य (प्रभारी) एवं श्रीमती शिल्पिका सिंह (प्रधानाध्यापिका) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया| समस्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया | विद्यार्थियों  और अभिभावकों ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया विद्यार्थियों ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत और मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी| श्रीमती सुनीता धनपुरी (संगीत शिक्षिका) के निर्देशन में श्रीमती सीमा रानी वर्मा, श्रीमती उषा पुंडीर, श्रीमती कुसुम रावत  द्वारा एक समूह गान की मनमोहक प्रस्तुति दी  गई| श्रीमती कुमुद पचौरी जोशी (कार्यानुभव शिक्षिका) ने जीवन के विविध पक्षों पर एक व्यंग्यमय हास्य कविता का पाठ किया| स्नातकोत्तर (इतिहास) शिक्षक श्री महावीर सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के महत्त्व एवं विशेषताओं पर सरल एवं स्पष्ट शब्दों में प्रकाश डाला|  कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |








No comments:

Post a Comment

मेजर ध्यानचंद

cyber and security awarness