51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-23 (तीसरा दिन )
‘खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया’ 51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-23 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में आज वॉलीबॉल अंडर-17 के मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय धारचूला ने केंद्रीय विद्यालय बनबसा को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया | केंद्रीय विद्यालय रूडकी क्रमाक २ ने केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर को हराकर तीसरा स्थान पर प्राप्त किया | समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व वॉलीबॉल अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री ललित कुमार जी ने जीतने वालों को बधाई दी तथा जो जीत नहीं पाए उन्हें निराश न होने की बात कहते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को खेलकूद में आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा जो बच्चे दूरदराज के स्कूलों से आए बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर देता | उन्होंने इस अवसर पर अपने जीवन के अनुभवों को भी बच्चों के साथ साझा किया | समापन समारोह के विशिष्ट अथिति डॉ जे० रजक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून थे | इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री सुनील दत्त द्वारा सभी रेफरीयों को इस खेल का शांतिपूर्ण अयोजन कराने एवं अनुरक्षण के अनुशासन और बच्चों कि खेल भावना से खेलने के लिए धन्यवाद किया तथा जीतने वाले टीमों एवं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी | यह प्रतियोगिता 3 दिन चलने के बाद आज का समापन हुई | इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे |
Prize Distribution
No comments:
Post a Comment