Thursday, July 7, 2022

51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-230 (तीसरा दिन)

 51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-23 (तीसरा दिन )

‘खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया 51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल-कूप्रतियोगिता  2022-23 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में आज वॉलीबॉल अंडर-17 के मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय धारचूला ने केंद्रीय विद्यालय  बनबसा को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया |  केंद्रीय विद्यालय रूडकी क्रमाक २ ने  केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर को हराकर तीसरा स्थान पर प्राप्त किया | समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व वॉलीबॉल अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी  श्री ललित कुमार जी ने जीतने वालों को बधाई दी तथा जो जीत नहीं पाए उन्हें निराश न होने की बात कहते हुए कहा कि इस तरह के  आयोजनों से बच्चों को खेलकूद में आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा जो बच्चे दूरदराज के स्कूलों से आए बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर देता | उन्होंने इस अवसर पर अपने जीवन के अनुभवों को भी बच्चों के साथ साझा किया | समापन समारोह के विशिष्ट अथिति डॉ जे० रजक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून थे | इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री सुनील दत्त द्वारा सभी रेफरीयों को इस खेल का शांतिपूर्ण अयोजन कराने एवं  अनुरक्षण के अनुशासन और  बच्चों  कि खेल भावना से खेलने के लिए धन्यवाद किया तथा जीतने वाले टीमों एवं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी |  यह प्रतियोगिता 3 दिन चलने के बाद आज का समापन हुई | इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे |

Prize Distribution 







Final Match




Culture Programme







Wednesday, July 6, 2022

51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2022-23 दूसरा दिन

 51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल समारोह 2022-23 

51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल समारोह 2022-23 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में आज वॉलीबॉल अंडर 14 एवं 17 खेलों के अंतर्गत आज दूसरे दिन पहले सुबह बारिश ने बच्चों का रोमांच थोड़ा खराब कर दिया था परंतु बाद में मौसम ने भरपूर साथ दिया | आज कुल 13 मुकाबले हुए जिसमे वॉलीबॉल अंडर 14 में केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर ने केंद्रीय विद्यालय बी०एच०ई०एल० हरिद्वार को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया | वॉलीबॉल अंडर 17 में केंद्रीय विद्यालय बनबसा ने केंद्रीय विद्यालय न्यू टिहरी, केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी ने केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट, केंद्रीय विद्यालय धारचूला  ने केंद्रीय विद्यालय बी०एच०ई०एल० हरिद्वार एवं केंद्रीय विद्यालय रूडकी क्रमाक २ ने केंद्रीय विद्यालय आइ० एम० ए० को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | इस मौके पर प्राचार्य श्री सुनील दत्त, उप प्राचार्य श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता, श्रीमती शिल्पिका सिंह मुख्य अध्यापिका एवं श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, श्री जी० एस० चौहान, श्रीमती किरण भट्ट एवं अन्य शिक्षकों और  अनुरक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया | 







Tuesday, July 5, 2022

51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल समारोह 2022-23 का शुभारंभ

 

51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल समारोह 2022-23 का शुभारंभ

51वें केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय खेल समारोह 2022-23 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में आज वॉलीबॉल अंडर-१४ एवं १७ खेलों का शुभारंभ हुआ | कार्यक्रम का उद्घाटन श्री दुष्यंत कुमार, IOFS  GM आयुध निर्माणी सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा गुब्बारों को उड़ा कर किया गया | उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार को इस कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु बधाई दी एवं बच्चों को खेल के फायदों के बारे में बताया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया | इस अवसर पर डॉ रूबी चौहान प्रतिष्ठित व्यक्ति, डॉ एसबी प्रसाद (पीएमओ)  आयुध निर्माणी, श्री अखिलेश चौधरी प्रबंधक यूबीआई लाडपुर, सुश्री अर्चना सुमन  शाखा प्रबंधक यूबीआई एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे | इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसने सबका मन मोह लिया | इस प्रतियोगिता में देहरादून संभाग के अंडर १७ में १३ और अंडर १४ में ०३ टीमें प्रतिभाग कर रही है| विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील दत्त द्वारा अपने संबोधन में यह बताया गया कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देती है | इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य श्री सुनील दत्त, उप प्राचार्य श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता, श्रीमती शिल्पिका,  श्री के के काला, श्रीमती चित्रा जोशी, श्रीमती मिथलेश, श्री आर एस खत्री एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे | प्रतियोगिता का आयोजन से जुलाई तक होगा तथा जिस में चयनित विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय की ओर से  आयोजित राष्ट्रीय  खेल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा | आज के खेले गए पह पहले मुकाबले में अंडर १७ में केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी ने केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी को २-० से हराया एवं अंडर १४ में केन्द्रीय विद्यालय बी०एच०ई०एल० हरिद्वार ने केन्द्रीय विद्यालय एच० बी० के० क्रमाँक २ को २-० से हराया |













Friday, July 1, 2022

National Doctor’s Day 2022 (01 JULY 2022)

It's National Doctor's Day. The day is marked to celebrate the health care staff who work day and night to save lives. The world has seen doctors leading from the front, during the COVID 19 outbreak, without compromising on their duties even for a bit. And to express gratitude to the health professionals, National Doctor's Day is celebrated by the Indian Medical Association (IMA), every year, on July 1. It is also the birth and death anniversary of the former chief minister of Bengal, Dr Bidhan Chandra Roy, who was an eminent doctor. Theme Every year, a new theme is allotted to this day. For 2022, the theme for National Doctor's Day is “Family Doctors on the Front Line.” History National Doctor's Day was first celebrated back in the year 1991 with an aim to honour the work of former Chief Minister of Bengal Dr BC Roy. He was a well-known doctor who worked relentlessly to serve society. On February 4, 1961, he was awarded the highest civilian award in the country “Bharat Ratna.” He is known for setting up medical institutions like Jadavpur T.B. Hospital, Victoria Institution (college), and Chittaranjan Cancer Hospital among others. Significance National Doctor's Day is celebrated to mark the role of doctors in society. Doctors work tirelessly just to ensure that the patients remain in good health. This day is a great way to thank the healthcare staff for their dedication and hard work. How is National Doctor's Day celebrated? A number of activities and events are organised at school and college levels to make the students aware of the roles and responsibilities of doctors and healthcare workers.

मेजर ध्यानचंद

cyber and security awarness