Thursday, November 11, 2021

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11/11/2021

     आज दिनांक 11. 11. 2021 को प्रातः 9:30 केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता तथा प्राथमिक वर्ग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिल्पिका सिंह ने भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती एसपी सिंह ने किया। श्री महावीर सिंह चौहान पीजीटी इतिहास ने मौलाना आजाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और तत्कालीन परिप्रेक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों से परिचित करवाया। इसी श्रृंखला में विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी डॉ. गुमान सिंह ने भी राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की भूमिका और मौलाना अबुल कलाम आजाद के सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कविता पाठ प्रस्तुत किए ।इसके अतिरिक्त निबंध लेखन कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने तथा कक्षा 9 से 12 के बच्चों ने नारा लेखन किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे 







No comments:

Post a Comment

मेजर ध्यानचंद

Innovation