आज दिनांक 26 /11 /2021 को केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर, देहरादून में प्रातः 9:00 बजे संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदया डॉ. सुकृति रैवानी सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं विशिष्ट अतिथि महोदय देव ज्योति वर्मन सहायक आयुक्त सीजीएसटी विभाग ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्री राजेश वर्मा हिंदी राजभाषा अधिकारी एवं श्री अनूप यादव सीजीएसटी विभाग ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर संविधान की सुरक्षा एवं आत्मार्पण के लिए प्रतिज्ञा वाचन करवाया गया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण किया गया। श्रीमती एसपी सिंह स्नातकोत्तर शिक्षिका अंग्रेजी द्वारा मंच संचालित किया गया। इसी श्रृंखला में विशिष्ट अतिथि महोदय डॉ. देव ज्योति बर्मन द्वारा परस्पर आपसी सत्र के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा बच्चों को उपहार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता, प्राथमिक वर्ग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिल्पिका सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Friday, November 26, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मेजर ध्यानचंद
-
Navigating Life After School Click Here for More Details Volume-1 Click Here for More Details Volume-2
-
On 6th May, 2023, Million Daughters Foundation organised an education drive on menstrual health management at KVOFD where the female student...
No comments:
Post a Comment