Click on the Below link for CBSE Sample papers
Tuesday, November 30, 2021
Friday, November 26, 2021
Constitution Day Celebration
आज दिनांक 26 /11 /2021 को केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर, देहरादून में प्रातः 9:00 बजे संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदया डॉ. सुकृति रैवानी सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं विशिष्ट अतिथि महोदय देव ज्योति वर्मन सहायक आयुक्त सीजीएसटी विभाग ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्री राजेश वर्मा हिंदी राजभाषा अधिकारी एवं श्री अनूप यादव सीजीएसटी विभाग ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर संविधान की सुरक्षा एवं आत्मार्पण के लिए प्रतिज्ञा वाचन करवाया गया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण किया गया। श्रीमती एसपी सिंह स्नातकोत्तर शिक्षिका अंग्रेजी द्वारा मंच संचालित किया गया। इसी श्रृंखला में विशिष्ट अतिथि महोदय डॉ. देव ज्योति बर्मन द्वारा परस्पर आपसी सत्र के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा बच्चों को उपहार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता, प्राथमिक वर्ग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिल्पिका सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Constitution Quiz 2021-22
Click Here for participation
Constitution Quiz 2021-22
About Quiz
The Constitution of India
We feel proud to introduce our Constitution to the young learners. The Constitution of India is a dynamic document which ensures the aspiration of we the people of India.The Indian Constitution enables the government to take positive welfare measures; some of which are legally enforceable. This dynamic document focuses on rules and regulations and also gives power to the government for pursuing collective good of the society. The Indian Constitution was adopted on 26th November1949. Its implementation formally started from 26 January, 1950.
Importance of celebrating the Constitution day
The beginning of celebration of the Constitution Day will be done by organizing an online Quiz Competition for students by NCERT . It will make the students aware about the Preamble to the Constitution, Fundamental Rights and Duties, Directive Principles of State Policy and so on. This quiz will help in familiarizing children with the history of the making of our Constitution and the eminent people involved in its making. It will help in preparing our future generations, committed to Constitutional values and nurture the democratic principles. The quiz also attempts to encourage the children to engage creatively in many more activities to understand the significance of the Constitution day.
Objectives
The main objectives of the quiz competition is to ..
- Create an awareness about the Constitution of India
- Develop knowledge about personalities associated with its making
- Promote understanding of its salient features
- Encourage children to relate to different parameters of the constitution with their lived realities
भारत का संविधान
हमें अपने संविधान को युवा शिक्षार्थियों से परिचित कराते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। भारत का संविधान एक गतिशील दस्तावेज है जो हम भारत के लोगों की आकांक्षाओं को सुनिश्चित करता है। भारतीय संविधान सरकार को सकारात्मक कल्याणकारी उपाय करने में सक्षम बनाता है; जिनमें से कुछ कानूनी रूप से लागू करने योग्य हैं। यह गतिशील दस्तावेज़ नियमों और विनियमों पर केंद्रित है और सरकार को समाज के सामूहिक भलाई को शक्ति भी देता है। भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था। इसका कार्यान्वयन औपचारिक रूप से 26 जनवरी, 1950 को शुरू हुआ था।
संविधान दिवस मनाने का महत्व
संविधान दिवस समारोह की शुरुआत में एनसीईआरटी द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह छात्रों को संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों आदि से अवगत कराएगी । यह प्रश्नोत्तरी बच्चों को हमारे संविधान के निर्माण के इतिहास और इसके निर्माण में शामिल प्रतिष्ठित लोगों से परिचित कराने में मदद करेगी। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को पोषित करने में मदद करेगी । प्रश्नोत्तरी बच्चों को संविधान दिवस के महत्व को समझने के लिए कई और गतिविधियों में रचनात्मक रूप से संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित करने का भी प्रयास करती है।
उद्देश्य–
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है-
क) भारत के संविधान के बारे में जागरूकता पैदा करना
ख) इसके निर्माण से जुड़े व्यक्तित्वों के बारे में ज्ञान विकसित करना
ग) इसकी मुख्य विशेषताओं की समझ को बढ़ावा देना
घ) बच्चों को संविधान के विभिन्न मापदंडों से उनकी जीवंत वास्तविकताओं से संबंधित होने के लिए प्रोत्साहित करना
Thursday, November 25, 2021
Sunday, November 14, 2021
बाल दिवस
Children Day celebrations
To commemorate the birth anniversary of Pandit Jawaharlal Nehru, Children's Day celebrations were organised in the Vidyalaya on 12 November, 2021.
The programme started by the garlanding of Nehru ji‘s portrait by Mrs Manju Gusain Gupta,Vice Principal. KV Ofd and the headmistress, Mrs Shilpika Singh. This was followed by felicitation by all the teachers present there.
Then, Mrs Seema Verma spoke on the cause of the celebration and threw light on Nehru ji‘s life. This was followed by a detailed talk on the life of Chacha Nehru by Mrs Binita Jugran.. The children were listening and enjoying with apt attention .
The tiny tots of the Vidyalaya nicely recited poems on the importance of the day. Some of the children also paid tribute to this eminent personality by giving short speeches on Nehru Ji's life .
An online Fancy Dress Competition by the primary children on' the freedom fighter 'was conducted to mark the day. A sweet and melodious song 'Bachche Man Ke Sachche' was sung by Mrs Seema Verma and she also anchored the program in a very nice manner. The children enjoyed the day very much as it was a vibrant day.
Thursday, November 11, 2021
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11/11/2021
आज दिनांक 11. 11. 2021 को प्रातः 9:30 केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता तथा प्राथमिक वर्ग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिल्पिका सिंह ने भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती एसपी सिंह ने किया। श्री महावीर सिंह चौहान पीजीटी इतिहास ने मौलाना आजाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और तत्कालीन परिप्रेक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों से परिचित करवाया। इसी श्रृंखला में विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी डॉ. गुमान सिंह ने भी राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की भूमिका और मौलाना अबुल कलाम आजाद के सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कविता पाठ प्रस्तुत किए ।इसके अतिरिक्त निबंध लेखन कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने तथा कक्षा 9 से 12 के बच्चों ने नारा लेखन किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
मेजर ध्यानचंद
-
Dear Students here are the list of various activities/Competitions held during Reading Week. It was very hard to decide who is best among ...
-
Navigating Life After School Click Here for More Details Volume-1 Click Here for More Details Volume-2