Friday, January 27, 2023

परीक्षा-पे-चर्चा २०२३ - केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर, देहरादून

परीक्षा-पे-चर्चा २०२३ - केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर, देहरादून

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बहु प्रचलित कार्यक्रम परीक्षा-पे-चर्चा जो कि पूरे देश में बच्चों एवं अभिवकों  द्वारा विभिन्न माध्यमों द्वारा देखा गया |  केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में परीक्षा-पे-चर्चा कार्यक्रम  में लगभग १००० विद्यार्थिओं एवं अध्यपकों ने इसका सीधा प्रसारण देखा|

“प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा में चर्चा मेरी भी परीक्षा है| प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि दबाव में न रहें! सोचें, विश्लेषण करें, कार्य करें और फिर जो आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें। प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को परीक्षा एवं जीवन में कैसे सफल होना है के बारे में कई सुझाव दिए | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन  के प्रति जागरूक रहना चाहिए|

विद्यालय के सभी भी छात्रों ने इस कार्यक्रम को बड़े ध्यान से सुना और देखा एवं प्रधानमंत्री द्वारा कही बातों को अपने जीवन में अमल करने की बात कही|  

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य श्री सुनील दत्त,  उप प्राचार्य श्रीमती मंजू  गुसाईं गुप्ता, श्रीमती शिल्पिका एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे |








No comments:

Post a Comment

मेजर ध्यानचंद

Innovation