पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून
दिनांक 15/6/2024 को योग सप्ताह के कार्यक्रम के तहत पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में एक वेबीनार का आयोजन किया गया I जिसका संचालन डॉक्टर यासीन अहमद टीजीटी हिंदी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री महावीर सिंह चौहान पीजीटी इतिहास के द्वारा सभी को योग के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की गई उसके पश्चात श्रीमती दीपाली द्वारा योग के महत्व के बारे में सभी को बताया गया I इसके बाद कार्यक्रम में डॉक्टर गुमान सिंह टीजीटी हिंदी के द्वारा योग से संबंधित महान व्यक्तियों के बारे में बताया गया I इसके पश्चात श्रीमती दीपाली द्वारा कई योगासन को करके दिखाया गया कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शिल्पीका मुख्य प्राथमिक अध्यापिका के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया I
No comments:
Post a Comment