Friday, December 3, 2021

नेशनल डिस्लेक्सिया अवेयरनेस मंथ

केंद्रीय विद्यालय ओएफडी 
में मनाया गया नेशनल  डिस्लेक्सिया अवेयरनेस  मंथ

दिनांक 2 दिसंबर 2021 को अपराहन 2:00 बजे केंद्रीय विद्यालय ओएफडी में डिस्लेक्सिया अवेयरनेस मंथ के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉक्टर रिचा मालविया थी।

सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय ओएफडी की प्राचार्य श्रीमती मंजू गुसाईं गुप्ता ने डॉक्टर रिचा मालविया, शिक्षकों छात्रों का स्वागत किया और कहा कि नेशनल डिस्लेक्सिया अवेयरनेस मंथ 2021 का आयोजन केंद्रीय विद्यालय संगठन  द्वारा डिस्लेक्सिया के प्रति सभी में इसके प्रतिजागरूकता लाने के लिए मना रहा है।

मुख्य अतिथि डॉक्टर रिचा मालविया ने बताया कि

अपपठन या डिस्लेक्सिया (Dyslexia) एक अधिगम समस्या है जिसका प्रकटीकरण मुख्य रूप से वाणी या लिखित भाषा के दृश्य अंकन की कठिनाइयों के रूप में होता है। यह समस्या विशेष तौर पर मनुष्य-निर्मित लेखन प्रणालियों को पढ़ने में होती है। यह देखने या सुनने की गैर-नयूरोलोजिकल कमी, या बेकार अथवा अपर्याप्त पाठन निर्देशों जैसे अन्य कारकों से उत्पन्न पाठन कठिनाइयों से अलग है।

अंत में श्रीमती शिल्पिका सिंह मुख्य अध्यापिका केंद्रीय विद्यालय ओएफडी  ने छात्रों के साथ चर्चा करते हुए डिस्लेक्सिया से प्रभावित बच्चों की पहचान उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हम क्या कदम उठा सकते हैं इस विषय पर छात्रों से चर्चा कर धन्यवाद ज्ञापन दिया।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम बिष्ट  द्वारा किया गया।  इस संगोष्ठी में श्री सुनील रावत ,श्रीमती सुनीता नैथानी ,सुश्री संजू श्रीमती मीनाक्षी आदि शिक्षक मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

मेजर ध्यानचंद

Innovation