Saturday, October 30, 2021

Ek Bharat Shreshtha Bharat - Cultural Interaction with Pairing State - Karnataka

 एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत के वि ओएफडी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत संचालित होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय ओएफडी देहरादून में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 30 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9:30 से प्रारंभ हुआ। जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन के बेंगलुरु संभाग के दो केंद्रीय विद्यालय क्रमशः केंद्रीय विद्यालय डीआरडीओ व केंद्रीय विद्यालय होस्पोट, बेंगलुरु संभाल ने प्रतिभाग किया एक भारत श्रेष्ठ भारत केंद्र विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित एक विशिष्ट व  अनोखा कार्यक्रम है , जिसके अंतर्गत देहरादून संभाग व बेंगलुरु संभाग के छात्रों को उत्तराखंड और कर्नाटक राज्य की भाषा, संस्कृतिधर्म के ताने मानोवेशभूषा, भोजन, त्योहारों, पर्यटन आदि जानने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम की शुरुआत उप प्राचार्या श्रीमती अंजू गुसाई गुप्ता व मुख्याध्यापिका शिल्पिका सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवल से हुई।उन्होंने दोनों विद्यालयों के प्राचार्य , शिक्षकों व छात्रों का स्वागत किया।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच पारस्परिक संपर्क और पारस्परिकता के माध्यम से देशभर में समझ की एक सामान्य भावना प्रतिध्वनित होगी व राष्ट्र एकता की भावना में समृद्धि हासिल होगी। मुख्याध्यापिका शिल्पिका सिंह  द्वारा एनिमेटेड वीडियो द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात श्री कमलेश जी प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय होस्पोट ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों के कार्यक्रम से लोगों के बीच समझ और प्रशंसा की भावना उत्पन्न होगी । इस माध्यम से भागीदार राज्य आपस में एक दूसरे से सांस्कृतिक रूप से अलंकृत होंगे तथा आपसी रिश्तो में मजबूती आएगी इससे राष्ट्र निर्माण होगा।

इसके उपरांत तीनों विद्यालय ने  अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदर्शित किया।  कार्यक्रम का समापन सुश्री किरण भट्ट द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती एसपी सिंह व छात्रा वैष्णवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन में श्रीमती शिल्पीका सिंह (मुख्य अध्यापिका) नितिन कुमार,एम एस चौहान ने सहयोग दिया।इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय ओएफडी का शैक्षिक गैर शैक्षिक स्टाफ मौजूद था।








No comments:

Post a Comment

मेजर ध्यानचंद

cyber and security awarness