Wednesday, July 22, 2020

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया

आवश्यक सूचना

सत्र 2020-21 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो रही है। कक्षा 1  में प्रवेश हेतु पंजीकरण 20/07/2020 से 07/08/2020 तक होंगे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होगी, जिसे आप साइट के या एंडरायड एप के माध्यम से भर सकते हैं। एडमिशन साइट के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें-


https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/

-----

कक्षा प्रथम के अलावा शेष कक्षाओं के प्रवेश रिक्तियों के आधार पर ऑफलाइन माध्यम से होंगे। इसके आवेदन 20 जुलाई से 25 जुलाई तक लिए जाएंगे (11वीं के अलावा)। इसके लिए विद्यालय पर संपर्क करें।

-----

प्रवेश तिथियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/KVS%20Admission%20Schedule%202020-2021.pdf

-----------

प्रवेश संबंधी नियम व निर्देश हेतु ‘केवीएस प्रवेश नियमावली 2020-21’ के लिए  निम्न लिंक पर क्लिक करें...

https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/KVS%20Admission%20Guidelines%202020-2021_3.pdf

ऑनलाइन लिंक में  20 जुलाई से ही प्रवेश फॉर्म भरे जा सकेंगे।



No comments:

Post a Comment

मेजर ध्यानचंद

cyber and security awarness